
युवा कांग्रेस नेता आनंद पवार ने यात्रा के दौरान धमतरी क्षेत्र के तीर्थ यात्रियों की मौत पर रोष जताया केंद्र सरकार से मृतकों के परिवार को 50-50 लाख का मुआवजा एवं मामले की उच्चस्तरीय जाँच कर दोषियों को सजा दी जाए की मांग को लेकर अपर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
धमतरी | धमतरी जिले के ग्राम बारना के दो तीर्थ यात्रियों की पटना कोटा एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान मृत्यु हो गई एवं सत्रह तीर्थ यात्रियों की हालत गंभीर है,इस पर युवा नेता आनंद पवार ने रोष जाहिर कर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और इसमें दोषी लोगों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही की मांग की है,उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तब से वे लगातार आम जनता के अधिकारों के हनन में लगी हुई है और अपने मित्रों को लाभ पहुचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए ततपर है,अडानी की कोयला भरी गाड़ियों के संचालन के कारण लगातार ट्रेनें देर से चल रही है यहाँ तक कि यह भी देखा जा रहा है कि कुछ ट्रेनें रद्द भी कर दी जाती है,राष्ट्र की जीवन रेखा कही जाने वाली भारतीय रेल का अपने मित्रों के व्यवसाय के लिए दुरुपयोग करने वाली केंद्र की मोदी सरकार के मित्र प्रेमी नीतियों का नतीजा छत्तीसगढ़ की आम जनता देर से चलती ट्रेनों और रेलवे की बदहाल व्यवस्था के चलते भुगत ही रही थी,अब इन्ही अव्यवस्थाओं के चलते हमारे क्षेत्र के ग्रामीणों पर भारी संकट आ गया है जिसमें दो मासूम छतीसगढ़वासियों की मौत हो गई है,अभी कुछ दिनों पहले उड़ीसा में भी एक भीषण रेल दुर्भाग्यपूर्ण हादसा देखने को मिला था जिसमें हजारों लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।
जब उस मामले को दबा दिया गया था तो हम इन मासूम छत्तीसगढ़वासियों के लिए न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते है,अपने उधोगपति मित्रों के लिए मोदी जी किसी भी हद तक जा सकते है लेकिन आम जनता की आवाज को दबा दिया जाता है।हम सरकार से मांग करते है की इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए और अगर मोदी जी में थोड़ी मानवता बची हो तो मृतकों को 50 -50 लाख रुपये और पीड़ितो को 5, 5 रूपए लाख मुआवजे के रूप में दिए जाएं।अच्छा होगा यदि वे अपने मित्रों से ध्यान हटाकर देश की आम जनता की भी थोड़ी सुध लें। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार, विक्की चौहान, पार्षद दीपक सोनकर, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी ,युका अध्यक्ष हितेश गंगबीर, पिंटू देवांगन, रोहित वाधवानी ऋषभ ठाकुर, दिनेश यादव, उपस्थित थे।