Home Latest तिरुचिरापल्ली तमिल नाडु में धमतरी स्काउट गाइड का उत्कृष्ट प्रदर्शन

तिरुचिरापल्ली तमिल नाडु में धमतरी स्काउट गाइड का उत्कृष्ट प्रदर्शन

भारत स्काउट गाइड जिला संघ अध्यक्ष गणेश साहू ने स्काउट गाइड को दिया बधाई

धमतरी | दिनांक 28 जनवरी से 3 फरवरी तक सात दिवसीय नेशनल डायमंड जुबली जंबूरी का आयोजन तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में आयोजित किया गया जिसमें धमतरी जिला के बेसिक स्काउट मास्टर दानेश्वर साहू हाई स्कूल भैंसबोड़ जिला प्रभारी के साथ स्काउट अजय पाल गैलेक्सी मगरलोड, अंकुश बनपेला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री, गाइड भारती साहू एवं लक्ष्मी साहू शा हाई स्कूल भैंसबोड़ तथा यशोदा साहू, तेजस्वी साहू, विद्यारानी ध्रुव, रीमा साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहंदी सम्मिलित हुए। धमतरी जिले के सभी आठ बच्चों का चयन राष्ट्रीय जंबूरी में मार्च पास्ट गाइड विंग से दो गाइड ,योग में दो स्काउट दो गाइड, फिजिकल डिस्प्ले में दो स्काउट चार गाइड, फोक डांस में चार गाइड दो स्काउट, पंथी में दो स्काउट का चयन हुआ।

 

धमतरी के यह सभी बच्चे 28 जनवरी से 3 फरवरी तक छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के साथ प्रतिनिधित्व किया। व उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को ए व बी ग्रेड दिलाने में अपनी महति भूमिका निभाई जो धमतरी जिला स्काउट गाइड के लिए अत्यंत गर्व की बात है ।जिले के चयनित सभी स्काउट गाइड व जिला प्रभारी दानेश्वर साहू को जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. जगदले जिला अध्यक्ष डॉ. गणेश प्रसाद साहू ने उत्साहवर्धन किया व बधाई प्रेषित किया। जिला संघ व स्थानीय संघ के पदाधिकारी गजानंद साहू उपाध्यक्ष कृष्णा राम साहू उपाध्यक्ष नेतू राम यादव अध्यक्ष डॉ. मंजूषा साहू उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र साहू, नेम लाल गंगेले ,हिना भेषले, शशि बंसोर, मोहित बनपेला, जीवनलाल साहू, सोहनलाल साहू ,डोलेश्वरी साहू , ललिता साहू ,उर्मिला ध्रुव एवं समस्त पदाधिकारी तथा स्काउटर गाइडर ने बधाई प्रेषित किया

error: Content is protected !!
Exit mobile version