तालाब में डूबने से कमार की मौत, शव को ढूंढने धमतरी से गोताखोर बुलाये गए 

540

मगरलोड। ग्राम मड़वापथरा में तालाब में डूबने से एक कमार की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।  ग्राम पंचायत खड़मा के आश्रित गांव कलारबाहरा ( नवाडीह) निवासी झगलू राम कमार पिता बिसरू राम उम्र 42 वर्ष मड़वापथरा के शिव मंदिर तालाबतालाब में नहाने गया था | डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक शनिवार की सुबह 9 बजे खेत जाने की बात कहकर  घर से निकाला था | उसका खेत मड़वापथरा गांव के शिव मंदिर तालाब से लगा हुआ था। खेत देखने के बाद वह तालाब में नहाने गया और अचानक वह डूब गया।

उपसरपंच गजेन्द्र दीवान ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी ।पुलिस ने मौके में पहुँचकर ग्रामीणों की मदद से मछली जाली व ट्यूब से डूबे हुये व्यक्ति की खोजबीन की पता नहीं चला तब तक रात हो गई। रविवार की सुबह घटना स्थल पर टीआई विनोद कलतम, एसआई सुभाष लाल, आरक्षक सनत रत्नाकर पहुँचे। धमतरी के गोताखोरों की मदद से तालाब में डूबे हुये कमार के शव को बाहर निकाला । लगभग बीस घण्टे के बाद शव मिला।परिजनों के मुताबिक मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।