तर्रागोंदी में वृक्ष गंगा अभियान के तहत 596 पौधों का रोपण

17

गायत्री परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु सैकड़ों पौधों का रोपण

धमतरी | अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में वृक्ष गंगा अभियान के तहत आदर्श ग्राम तर्रागोंदी में ( भखारा ब्लाक ) सूखी धरती माता करें पुकार वृक्ष लगाकर करो उपकार – गांव के प्रथम नागरिक सरपंच महोदय पंच गण गणमान्य नागरिक गायत्री परिवार के जिला स्तरीय के परिजन प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक , समाजसेवी , पर्यावरण संरक्षण , गायत्री शक्ति पीठ सिलीडीही के ट्रस्ट गण , ब्लॉक समन्वयक सभी शामिल हुए थे । रविवार ( छुट्टी ) होने से छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक पौधा का रोपण बच्चों ने किया । प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ कौशल प्रसाद साहू ने जानकारी दिया । मनी कंचन के बाउंड्री वॉल पर नीम का 130 पौधा का रोपण किया गया । नीम के अलावा काला जामुन , कटहल बादाम का पौधा लगाया गया । विगत वर्ष 100 पौधा का रोपण किया गया था ।

सभी सौ पौधा सुरक्षित फल फूल देने के लिए तैयार हो गया है । इसी क्रम में बड़े करेली पर देव वृक्ष पीपल बरगद 60 पौधा , ताड़- नारियल एवं अन्य पौधा 60 कुल मिलाकर 124 पौधा रोपण किया गया । ग्राम बोरझारा 150 पौधा का रोपण हुआ है । ग्राम भेण्डरा में 12 पौधा लगाया गया है । कुरूद में 17 पौधा दानी टोला इकाई पर 17 पौधा भोथा पारा में 126 पौधा लगाया गया । 6 जुलाई से अभी तक 596 पौधा लगाया गया है । साथ में सभी का सुरक्षा का जिम्मा गायत्री परिवार के द्वारा लिया गया है । परम पूज्य गुरुदेव परम वंदनीया माता जी के सूक्ष्म संरक्षण में गायत्री परिवार के द्वारा पर्यावरण संरक्षण नशा उन्मूलन जल संरक्षण स्वच्छता अभियान ग्राम तीर्थ सरोवर संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं । पौधा लगाने हेतु जुलाई अगस्त माह अभी बाकी है ।