
धमतरी | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी के तत्वावधान में संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के अव्यक्त स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आत्म अनुभूति तपोवन में 18 जनवरी को प्रात: विश्व शांति दिवस मनाया गया। जिसमे आदरणीया सरिता दीदी जी ने ब्रह्मा बाबा को स्मरण कर सभी को ब्रह्मा बाप समान फरिश्ता एवम् सम्पूर्ण बनने का संकल्प दिया तथा जीवन कहानी पर प्रकाश डाला।
सभा में करीब 400 भाई बहने उपस्थित थे।सभी ने मौन व्रत में रहकर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया।