
तपोवन के तपोस्थली में तपस्या करने पहुंचे सेंकड़ों ब्रह्माकुमार भाई, माउंट आबू से पधारे भगवान भाई के उपस्थिति में हुआ भाइयों की योग तपस्या भट्टी का शुभारंभ
धमतरी | ब्रह्माकुमारीज धमतरी द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग तपस्या भट्टी के दूसरे दिन पूरे जिले भर से सेंकड़ों भाई पहुचें l इन भाइयों की ये विशेषता है ये अपने घर गृहस्थ में रहते हुए प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठकर 45 मिनट परमात्मा को याद करते हैं और उनसे शक्तियां लेते हैं l इस समय को अमृत बेला कहा जाता है l प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे आध्यात्मिक ज्ञान की क्लास ईश्वरीय विद्यार्थी बनकर सुनते हैं l सारा दिन अपना कार्य-व्यवहार करके शाम को संध्या बेला में मेडिटेशन करते हैं और सेवा भी करते हैं l भगवान भाई ने कहा यदि हम आध्यात्मिक उन्नति चाहते हैं तो प्रतिदिन सत्संग अवश्य करे इससे हमारे अंदर की अशुद्धियां दूर होती है, दुख का कारण यही हमारे अंदर की अशुद्धियां हैं l और जैसे डॉक्टर दवाई देने के साथ कुछ परहेज भी बताता है l ऐसे सत्संग का फायदा हमारे जीवन में तभी होता है जब हम परचिंतन , परदर्शन , परमत से दूर रहते हैं , व्यर्थ बातों से दूर रह बिजी रहते हैं l अनेक उदाहरणों के साथ बहुत सुन्दर तरीके से पूरा दिन आपने ज्ञान से सबको भरपूर किया l पूरे जिले के अनेक स्थानों सेंकड़ों भाई उपस्थित रहे l भट्टी के शुभारंभ में सरिता दीदी ने पूरे ज़िले से पहुंचे भाइयों का अपने आशिर्वचन से स्वागत किया l कार्यक्रम का संचालन प्राजक्ता बहन ने किया l