
धमतरी | मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक में तन्मय लुनिया के अठाई उपवास की तपस्या पूर्ण होने के शुभ अवसर पर सार्थक स्कूल के बच्चों को भोजन कराया गया। साथ में ,बिहारी लाल अग्रवाल एवं उर्मिला देवी अग्रवाल के पोते साकेत का जन्मदिन भी मनाया गया। मानक एवं श्रीमती संगीता लुनिया, अपने बेटे तन्मय के नौ दिवस के उपवास के उपलक्ष में सार्थक स्कूल आये, बच्चों से मुलाकात की। तन्मय को स्कूल के बच्चों ने बधाई दी।
प्रथमतः सार्थक के विशेष बच्चों ने स्वागत गीत व पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया। तन्मय को तिलक कर व माला पहनाकर उनका सार्थक में स्वागत किया गया। बच्चों को साकेत के जन्मदिन का केक खिलाया। साकेत की माताजी शिल्पा अग्रवाल अपने बेटे का जन्मदिन सार्थक के बच्चों के साथ मना कर बेहद आनंदित हुई।
तत्पश्चात सभी बच्चों को आराम से बिठाकर भोजन कराया गया। लुनिया परिवार के सभी सदस्यों ने अपने हाथों से सभी बच्चों को भोजन परोसा। बच्चे भी पेट भर लजीज भोजन कर बेहद खुश हुए। बच्चों के चेहरे की मुस्कुराहट देख मानिक लूनिया ने कहा, तन्मय ने उपवास के दौरान विशेष बच्चों को भोजन कराने की इच्छा जाहिर की थी। और यहाँ आकर हम सभी परिवार जन बहुत हर्षित हैं।
अग्रवाल परिवार द्वारा जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों को गिफ्ट पैकेट वितरित किए गए और संस्था को सहयोग राशि भेंट दी। बच्चों की गतिविधि देख बिहारी लाल अग्रवाल ने अपने आशीर्वचन में, सार्थक के सभी सदस्यों और स्टाफ की तारीफ करते हुए बधाई प्रेषित की।
सार्थक की अध्यक्ष डॉ . सरिता दोशी ने 13 वर्ष के उम्र के तन्मय की अठाई को प्रबल भावना की तपस्या बताया और साकेत और तन्मय को बधाई दी। और दोनों अतिथि परिवारों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन स्नेहा राठौड़ ने किया इस। अवसर पर मानक लुलिया, संगीता लुनिया, गेंदमल लूनिया, मदन मोहन खंडेलवाल, सुनील लुनिया, पुष्पा नाहटा, ममता लुनिया, ओंकार चंद्रा, दर्शन लुनिया, चितरंजन ध्रुव, निमित्त पैंकरा, रोहित साहू, पराग लुनिया ,आनंदी लुनिया, वंदना मिरानी, वर्षा खंडेलवाल, मैथिली गोड़े ,मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े, शकुंतला सोनी उपस्थित थे।