
धमतरी | राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल जागरूकता कार्यक्रम एवं तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान के लिए, विकास खण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस ठाकुर के आदेशानुसार स्वामी आत्मानंद शासकीय हिंदी अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसमुंडी (मगगरलोड ) में उन्मुखीकरण सहजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को विडियो के माध्यम से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के महत्त्व, तंबाकू में पाए जाने वाले 7000 हानिकारक रासायनिक तत्वों के बारे में तथा उससे होने वाले दुष्प्रभाव, व्यक्ति और उसके परिवार में पड़ने वाले सामाजिक, आर्थिक बोझ के बारे मे बताया गया ।
साथ ही कोटपा अधिनियम 2003 के बारे में जानकारी दी गई । sharing tobacco video clips ,& photographs , दिखाकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । छात्र छात्राओं को पेन , मेडल व शील्ड कंपास , पानी बॉटल देकर उनको प्रोत्साहित किया गया । स्कूल को तंबाकू मुक्त बनाने हेतु विद्यालय के छात्रों द्वारा नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता । इस कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय सहित समस्त स्टाफ़ उपस्थित थे इस कार्यक्रम में डॉ रश्मि बारा (डेंटल सर्जन) श्री अश्वनी गायकवाड़ (ncd काउंसलर) सुश्री गीतांजलि साहू (jsa) श्रीमति लोकेश्वरी साहू (काउंसलर fp) उपस्थित थे