धमतरी |नवरात्रि के अवसर पर ढोल बाजे गरबा ग्रुप धमतरी के द्वारा पंचमी से नवमी तक पांच दिवसीय नि:शुल्क ऑनलाइन गरबा पिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई है। षष्ठी नवरात्रि की थीम “मां और बेटा” “पापा और बेटी” में लाल ड्रेस कोड में गरबा के पोज में लाल रुमाल का उपयोग करते हुए दो फ़ोटो कार्यक्रम निर्देशक रंजना साहू, ममता अग्रवाल एवं वर्षा खंडेलवाल को उनके व्हाट्सएप नम्बरपर भेजनी थी। प्रतियोहिता में धमतरी एवं चकरभाठा, कोरबा, चंडीगढ़ के