ढोल बाजे गरबा ग्रुप: बेस्ट तीन कपल चुने गये

897

धमतरी | नवरात्रि के अवसर पर ढोल बाजे गरबा ग्रुप द्वारा पंचमी से नवमी तक पांच दिवसीय नि: शुल्क ऑनलाइन गरबा पिक प्रतियोगिता आयोजित की गई है। 24 अक्टूबर को प्रॉप – डांडिया के साथ कपल pic प्रतियोगिता रखी गई थी। कार्यक्रम के निर्देशक लक्ष्मी देवांगन, हेमिना फौजदार एवं रीना शांडिल्य ने बताया कि कपल (पति-पत्नी) प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों ने घर या अपने बगीचे में डांडिया के साथ आकर्षक पोज़ में अपनी फोटोज खींचकर भेजी हैं। सभी ने जोरदार तैयारी के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। इसमें डांडिया के पोज़ के आधार पर सर्वश्रेष्ठ तीन कपल चुने गए। प्रथम नव्या एवं हेमंत वाधवानी, द्वितीय आयुषी एवं सुमित अग्रवाल तथा राधिका एवं विकास देवांगन तृतीय स्थान पर रहे। दिशा एवं शरद महावर को सुंदर फोटोज के आधार पर विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया है| ढोल बाजे गरबा ग्रुप के सदस्यों ने विजेताओं को बधाई दी है।