ढीमर समाज छाती परगना के 35 गाँव के स्वजातीय बंधुओं ने विधायक का माना आभार

79

संगठित समाज ही समाज की परंपरा व संस्कृति को आगे बढ़ा सकती हैं : रंजना साहू

ढीमर समाज छाती परगना का वर्षों की तपस्या विधायक के द्वारा हुआ पूर्ण : कीर्तन मीनपाल

धमतरी | 35 गांव के ढीमर समाज छाती परगना की बहुप्रतीक्षित जोकि विधायक निधि से ढीमर समाज छाती परगना का सामुदायिक भवन हेतु विधायक रंजना साहू ने समस्त भाजपा वरिष्ठ एवं समाज प्रमुख जनों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया, ज्ञात हो कि ढीमर समाज छाती के पास स्वयं का समाजिक भवन नहीं है, सामाजिक गतिविधि के लिए अन्य समाज के भवन अथवा किसी व्यक्ति विशेष के मकान का सहारा लेना पड़ता है, ढीमर समाज द्वारा पिछले 10 वर्षो से भवन की माँग किया जा रहा था लेकिन माँग पूरी नहीं हो पा रहीं थीं, ढीमर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाजिक जन जब छाती के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक रंजना साहू को विधायक निवास जाकर अपनी व्यथा बताई, जिसपर विधायक रंजना साहू ने तत्काल विधायक निधि से 5 लाख की राशि का भवन स्वीकृत किया। विधायक रंजना साहू ने बताया कि संगठित समाज ही समाज की परंपरा व संस्कृति को आगे बढ़ा सकती हैं |

और इस कड़ी को समाज प्रमुख वरिष्ठो के मार्गदर्शन में युवा पीढ़ी करें। हेमंत चंद्राकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण होने पर समाज जनों को बधाई दिए और भोथली मंडल में निरंतर निर्माण कार्यों की स्वीकृति के लिए विधायक का आभार व्यक्त किए। समाज प्रमुख कीर्तन मीनपाल ने बताया कि 35 गांव के परगना सदस्य सिर्फ एक बार विधायक को अपनी व्यथा सुनाई और अपने ममतामई स्नेह व प्रेम से विधायक ने हमारी मांग को सुना, जिसके परिणाम स्वरूप 10 वर्षों की तपस्या पूर्ण होते दिखाई दे रही हैं, निरंतर समुदायिक भवन की मांग हम करते रहे जोकि विधायक रंजना साहू ने हमारी बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण कर हमें भवन दिए, हमारे ढीमर समाज के लिए समर्पित भावना से विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिए हैं उनको मैं सहृदय समस्त समाज जनों कि ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। छाती परगना ढीमर समाज के अंतर्गत 35 गाँव के स्वजातीय बंधुओं ने सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया‌ l इस अवसर पर मंडल महामंत्री प्रीतम साहू, समाज प्रमुख कीर्तन मिनपाल, पूर्व मंडल महामंत्री बल्ला चंद्राकर, आनंद स्वरूप मेश्राम, गजानंद कैशाल, तेजराम साहू, नरोत्तम साहू, ओमप्रकाश प्रकाश साहू, खिलेन्द्र चंद्राकर, कांतु साहू, रितु साहू, कांती कंवर एवं ढीमर समाज से छबीलाल धीवर परगना अध्यक्ष, चून्नीलाल धीवर, शिव ओझा, तोरण लाल धीवर, चन्द्रहास धीवर, विजय धीवर, इंद्र कुमार धीवर उपस्थित रहे l