ढीमरटिकुर में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए विधायक ओंकार साहू

59

ढीमरटिकुर में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर, विधायक ओंकार साहू ने किया पुरुस्कार वितरण, बोले- खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए अच्छी पहल

धमतरी | विधानसभा के ग्राम ढीमरटिकुर में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू थे विशेषरूप से होरीलाल साहू जिला अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव पारसमनी साहू, ओमप्रकाश मानिकपूरी, धर्मेन्द्र पटेल उपस्थित रहे समापन अवसर आयोजको ने अतिथियों का सम्मान किया व फाइनल मैच में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात फाइनल मैच प्रारंभ हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ओंकार साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए। जिससे कि खिलाड़ी जिला स्तर पर व प्रदेश स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सके और अपने गांव का और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के द्वारा संस्कृतिक खेलो को बढ़ावा देने, खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक का आयोजन ग्राम स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक किया गया था जिसमे कबड्डी जैसे हमारे प्राचीन खेलो के साथ खो-खो, भावरा, गिल्ली डंडा, फुगड़ी, बिल्लस सहित अनेक विधाओं का खेल आयोजित होते होते थे। श्री साहू ने इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दिए. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।