ढाई ढाई साल के फार्मूले पर हाईकमान को निर्णय करना है, मैं अपना काम कर रहा हूं – टी‌एस सिंहदेव

164

धमतरी। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास स्वास्थ मंत्री टी‌एस सिंहदेव ने कहा कि ढाई ढाई साल के फार्मूले पर हाईकमान को निर्णय करना है। मैं अपना काम कर रहा हूं । विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी पूरे प्रदेश में है और जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। बस्तर संभाग के दौरे से लौटने के बाद श्री सिंहदेव शनिवार को विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे । यह‌ पूछे जाने पर कि प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि ढाई ढाई साल के फार्मूले पर क्या होगा उन्होंने ने कहा कि इसका फैसला हाईकमान को करना है। एक सवाल के जवाब के उन्होंने कहा कि आप के दौरे में प्रशासनिक‌ अधिकारियों को आने से रोका जा रहे इसे आप किस नजरिया से देखते हैं उन्होंने ने कहा कि मैं अपना काम कर रहा हूं। यह उनके विवेक पर निर्भर करता है हम चाहते हैं

कि सब काम अच्छे से हो जाए । उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में 36 बिन्दुओं को शामिल किया था जिसने से अधिकांश वादे पूरे हो चुके हैं । कुछ बिंदु पर काम करना बाकी है उसे भी गंभीरता से लेकर पूरा किया जाएगा । धमतरी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य ‌सुविधा की कमी होने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर भवन बहुत पुराना है तो नया भवन बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर शासन को निर्णय करना होगा मैं इस संबंधित विभाग से बात करूंगा। उन्होंने कह हर जिला अस्पताल में टार्मा सेंटर खोलने की व्यवस्था की जा रही हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मात्र 17 प्रतिशत नियमित चिकित्सक है। 2007 के बाद प्रमोशन भी नहीं हुआ है। जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। मेडिकल कॉलेज खोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है लेकिन वर्तमान में हम चाहते हैं कि हर संसदीय क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज हो। कांकेर, महासमुंद, कोरबा मैं मेडिकल कॉलेज खुल चुका है। निकट भविष्य मेंधमतरी दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज खुले उनका प्रयास होगा।