बुक डोनेट कार्यक्रम में, सामाजिक संस्थाऐं , स्वयं सेवी संस्थाएं, शिक्षकों की भागीदारी रही
जिले में कलेक्टर महोदया द्वारा चलाया जा रहा अभियान
धमतरी | डोनेट ए बुक कैंपेन का, माध्यमिक शालाओं प्राथमिक शालाओ ,हाई स्कूल ,हायर सेकेंडरी सामाजिक संस्थाओं के अलावा ,जालमपुर शाला में भी शिक्षकों, समुदाय और विद्यार्थियों को अमित तिवारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी ललित सिन्हा द्वारा, बुक्स डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है , बुक डोनेट जमा बीआरसी कार्यालय में किया जा रहा है,जिसका शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ,सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक संस्थाऐं ,शिक्षक ,शिक्षिकाओं ने , स्वयं प्रेरित होकर बुक डोनेट कर जिला कलेक्टर के इस कार्यक्रम को स्वागत योग्य पहल बताया है इसी तारतम्य में युवा बेरोजगारों के प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु कैरियर कंपटीशन, कैरियर गाइड ,कापटीशन सक्सेस और सामान्य अध्ययन तथा 11वीं 12वीं के माडल प्रश्न पत्र बैंक को कर्मचारी नेता, जिला संयोजक शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ एवम शासकीय माध्यमिक शाला जालंमपुर के संस्था प्रमुख, दीपक शर्मा और माध्यमिक शाला वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती खिलेश्वरी कामडे ने डोनेट किया।इस अवसर पर,बी.ई.ओ. अमित तिवारी ,बीआरसी ललित सिंन्हा लेखपाल गंजीर, तथा ऑपरेटर विजय यादव भी मौजूद रहे।
दीपक शर्मा जिला संयोजक शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ एवम प्रदेश प्रवक्ता छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश।