डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के लोगो ने चौक के नामकरण को लेकर नगर निगम को घेरा

136

धमतरी | डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में चौक के नामकरण को लेकर वार्ड के लोगों ने नगर निगम को घेरा और कालिका चौक बनाने की मांग की दोपहर 12बजे महंत घासीदासवार्ड मकेश्वर वार्ड डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के लोग माँ कालिका मंदिर के पास एकत्र हो कर नारे बाजी करते हुवे आमापारा से सदर बाजार होते हुवे बड़ी सख्या में युवा महिला बच्चे बुजुर्ग सभी निगम पहुंचे वहां पर महापौर के नहीं होने पर अधिकारी गण आये उनसे बात नहीं बनी तब 1घंटे बाद आयुक्त नगर निगम आये फिर लोगों ने अपनी बात रखी निवेदन किया पर मोहल्ले वालों की जन भावनाओ का न तो महापौर ने न आयुक्त महोदय ने ख्याल रखा कोई ठोस आश्वासन भी नहीं दिया गया इतनी बड़ी संख्या में गए वार्ड के लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई |

इसलिए वार्ड के लोगों ने 20जनवरी को 12बजे दिन में चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है उपरोक्त कार्यक्रम में पार्षद रश्मि त्रिवेदी, पार्षद प्रकाश सिन्हा, दिलीप पटेल, विजय साहू, प्रहलाद पटेल, विजय शर्मा, आकाश नाग, गीताराम यादव, बबलू साहू, विष्णु ध्रुव, छोटू ढीमर, बबलू खान, चैतराम फुटान, पार्षद श्यामासाहू, पार्षद नीलू डागा, पार्षद सरिता असाई, जामबाई पटेल, चमेली लहरे, पार्वती नेताम, रवि लहरे, राजेश पटेल, रोशन यादव, तिलक देवांगन, भावेश सिन्हा, राजबाई पटेल,अनुसुइया पवार, बिमला ढीमर, सविता निषाद, कृष्णा बाई फुटान, जानकी पटेल लक्षमीन ढीमर,डेमिन बाई, पांचो बाई गोविंदा लहरे, सकुंतला यादव, प्रकाश नाग, शंकर कोसरिया, पिंटू साहू, लल्ला ढीमर, सुनील धीमर, अमन नाग, द्वारिका निषाद, तरुण सिन्हा, मन्नू सेन, नरेश यादव, एवं बडी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे