
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अंबेडकर चौक पर महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य,कांग्रेस जनो ने किया माल्यार्पण
बाबा साहब के जयंती पर बौद्ध समाज द्वारा शरबत,खीर पुडी़ वितरण किया गया
धमतरी । 132वी अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर चौक पर डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा में महापौर विजय देवांगन ने माल्यार्पण कर अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि डॉ.अंबेडकर साहब ने एक सशक्त संविधान का निर्माण करके समतामूलक समाज की रचना का पथ प्रशस्त किया है उनके विचारों को हम सभी को आत्मसात करके अपने जीवन में उतराने की आवश्कता है।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडेय,केन्द्र कुमार पेंदरिया,पार्षद सोमेश मेश्राम,कांग्रेश के वरिष्ठ अरविंद दोशी,अशरफ रोकडिया,जिला महामंत्री आलोक जाधव,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,आकाश गोलछा,जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष सूर्यप्रभा चैटयार,विक्रांत पवार,शंकर गौली,अशरफ रोकाड़िया,सलीम गौश,पवन यादव,जगजीत कौर,गणेश्वरी कांमडे़,बसंत सिन्हा,विशु देवांगन,जय प्रकाश चंदेल,दिनेश रामटेके,मनोज खापर्डे,भूपेश साहू,रामनारायण महेश्वरी सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे ।