डॉक्टर के घर में नौकरानी ने लगाई फांसी आत्महत्या का कारण अज्ञात

538

धमतरी| धमतरी के निजी अस्पताल के  डॉक्टर के घर में  उसकी नौकरानी  ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के एक बड़े निजी अस्पताल केम्पस में डॉक्टर का घर है जहा पर बीते कुछ समय से भानुप्रतापपुर निवासी युवती सुलोचना कैमरू काम करती थी आज दोपहर से वह घर का दरवाजा बंद कर ली थी दरवाजा खुलवाया गया मगर वह दरवाजा नही खोल रही थी तब  पुलिस को खबर दी गई कोतवाली पुलिस जब मौके में पहुच दरवाजा खोली तो उसकी लाश फाँसी के फंदे पर लटक रही थी कोतवाली थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि युवती ने आत्महत्या क्यो की कारण अज्ञात है पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच विवेचना कर रही है |