डेयरी व्यवसायियों को सस्ते में जमीन देकर बसाया जाएगा गोकुल नगर

54

मेयर इन काउंसिल की बैठक में हुआ 15 रुपये फीट में लीज पर जमीन देने के किए शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय

डेयरी के कारण होने वाली गंदगी से शहरवासियों को मिलेगी निजात

धमतरी | नगर निगम कार्यालय महापौर कक्ष में शुक्रवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। महापौर विजय देवांगन, आयुक्त विनय पोयाम, एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, अवैश हाशमी, रूपेश राजपूत, राजेश पांडेय, गुड्डा पेंदरिया, चोवा राम वर्मा, ज्योति बाल्मिकी, कमलेश सोनकर और अधिकारियों की मौजूदगी में शहर विकास के कई अहम निर्णय लिए गए। 15 रुपए फीट में डेयरी व्यवसायियों को लीज पर जमीन देने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय हुआ। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही गोकुल नगर बसाने का रास्ता साफ हो जाएगा। दरअसल सोरम में गोकुल नगर बसाकर शहर की सभी डेयरियों को वहां शिफ्ट करने की नगर निगम ने सभी आवश्यक तैयारी कर ली है। सोरम की आरक्षित जमीन पर बिजली के खंभे और लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। नाली का भी टेंडर हो चुका है। पूर्व में डेयरी व्यवसायियों को जमीन आवंटित करने के लिए आवेदन मंगाया गया था, लेकिन रेट अधिक होने का हवाला देकर डेयरी व्यवसायी जमीन लेने तैयार नहीं हो रहे थे, जिससे गोकुल नगर बसाने के मामले में पेंच फंस गया था। इस पर मेयर इन काउंसिल की बैठक में चर्चा हुई, सभी एमआईसी सदस्यों ने कहा कि शहर के लोग डेयरी से होने वाली गंदगी के कारण परेशान है। इस समस्या का हर हाल में हल निकाला जाना चाहिए। पूर्व में जमीन का जो रेट निर्धारित किया गया था, उस रेट में जमीन लेने डेयरी व्यवसायी तैयार नहीं है। फिर लोगों को डेयरी की गंदगी से निजात दिलाना जरूरी है, इसलिए महापौर विजय देवांगन व सभी एमआईसी सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया गया है कि गोकुल नगर में डेयरी व्यवसायियों को 15 रुपये फीट के हिसाब से जमीन प्रदाय करने शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

अब माना जा रहा है कि शासन से स्वीकृति मिलते ही वहां जमीन लेकर डेयरी व्यवसायी शिफ्ट हो जाएंगे, मूलभूत सुविधा निगम द्वारा उपलब्ध कराने प्लान तैयार कर लिया गया है। शहर की वर्षों की समस्या का समाधान करने निगम की मेयर इन काउंसिल के निर्णय को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन प्रस्तावों पर लगी एमआईसी की सहमति की मुहर बैठक में समिति के एमआईसी सदस्यों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में गुजराती कालोनी में एचपी गैस गोदाम तक बचे हुए आरसीसी नाली निर्माण कार्य को पूर्ण करने सर्व सहमति से निर्णय पारित हुआ। इसी तरह जालमपुर वार्ड में पूजा राइस मिल के पास शॉपिंग कांपलेक्स निर्माण कार्य पास किया गया, पार्षद ज्योति बाल्मिकी की मांग पर उसके ऊपर भव्य सामुदायिक भवन के लिए महापौर ने प्राक्लन तैयार कर शासन को भेजने निर्देशित किया। वर्ष 2024-25 का बजट एवं वर्ष 2023-24 का पुनरीक्षित बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। दानीटोला वार्ड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता ध्रुव को कार्य से पृथक करने की अनुशंसा की गई एवं विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 565 नवीन हितग्राहियों को पात्र घोषित किया गया।हटकेशर वार्ड की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 की सहायिका पद्मिनी यादव को कार्यकर्ता पद पर पदोन्नति हेतु अनुशंसा की गई। एलईडी लाइट की जांच के लिए अधिकारियों द्वारा बनी समिति को किया भंग मेयर इन काउंसिल की बैठक मे एलईडी लाईट खराब होने की बार बार शिकायत को संज्ञान में लेते हुए प्रस्ताव पास किया गया कि जो भी दोषी पाया जाता है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं निगम अधिकारियों द्वारा गठित समिति को एमआईसी ने भंग कर इलेक्ट्रिक बोर्ड द्वारा स्वतंत्र जांच करवाने का निर्देश दिया। जिससे दोषियों पर बिना किसी डर दबाव के उचित करवाई हो सके। एमआईसी मेम्बरों ने कहा कि बीजेपी पार्षदों के द्वारा निगम की छवि को धूमिल करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है, जबकि ठेकेदार भी बीजेपी पार्टी से जुड़े हुये है। बीजेपी के नेता दो गुटों में बंटे हुए है, अपनी आपसी लड़ाई में वे निगम की छवि धूमिल कर रहे है। केनाल रोड (वैकल्पिक बाईपास मार्ग) की धीमी रफ्तार पर ठेकेदार को जारी होगी नोटिस बैठक में एमआईसी मेम्बर अवैश हाशमी ने कहा कि लंबे प्रयास के बाद हमारे संघर्ष और प्रयास से शहर को बेहतरीन वैकल्पिक(केनाल) बाईपास मार्ग मिलेगा जिसकी स्वीकृति मिली है, इस बहुपयोगी सड़क का काम जल्द पूरा किया जाना चाहिए। दरअसल पावर हाउस से केनाल रोड मुजगहन धमतरी बाईपास तक डामरीकरण का कार्य आठ माह से धीमी गति से चल रहा है, जिसके लिए ठेकेदार को नोटिस देकर जल्द डामरीकरण रोड निर्माण करने निर्देशित करने का निर्णय लिया गया। आगामी गर्मियों को देखते हुये पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने अहम चर्चा आगामी गर्मी को देखते हुए शहर में जल आपूर्ति बेहतर ढंग से करने के लिए किसी प्रकार की लापरवाही ना हो इस बात का ख्याल रखते हुए सभी प्रकार के मोटर पंप उपलब्ध रखने मरम्मत और नया खरीदने एवं शहर के तीनों विशाल ओवर टैंक गोकुलपुर, कांटा तालाब और नवागांव वार्ड के निर्माणधीन विशाल टैंकरों को जल्द चालू करने एवं WTP निर्माण कार्य को जल्द पुरा करने कहा गया। जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने जल विभाग के मोटर मरम्मत कार्य करने वार्डों और उनके गलियों में आने जाने के लिए एवं विभाग से संबंधित कार्य के लिए वाहन टाटा एस गाड़ी एवं दो ट्रैक्टर मुंडी, तीन टैंकर और ड्राइवर की मांग रखी, जिस पर महापौर ने सहमति प्रदान किया और जल विभाग के अधिकारी महेंद्र जगत को निर्देशित किया।हाशमी ने नवागांव वार्ड के बस्ती के नालियों के पानी निकासी एवं एफसीआई गोदाम के गेट के पास एवं सतनामी बस्ती में हमेशा नाली का गंदा पानी भरा रहता है इसकी निकासी हेतु एफसीआई से लेकर सिहावा रोड तक चौड़ा नाली निर्माण की मांग रखें जिस पर भी महापौर ने आस्वस्त किया। अवैध वसूली को ले नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ पास किया गया निंदा प्रस्ताव बैठक में चर्चा हुई कि राज्य में सत्ता हासिल करने के पश्चात निगम नेता प्रतिपक्ष द्वारा अवैध वसूली के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को अपने कक्ष में बुलाकर डराया धमकाया जा रहा है, जिससे अधिकारी-कर्मचारी सहमे हुए है, ठीक से काम नहीं कर पा रहे है। फाईलों को मंगा कर पूर्व में स्वीकृत विकास कार्यों को बाधित नेता प्रतिपक्ष द्वारा किया जा रहा है। जिससे निगम के विकास के कार्य प्रभावित हो रहे है।शहर के विकास कार्यों को प्रभावित करना और अधिकारियों को डरा धमकाकर अवैध वसूली वाली ओछी हरकत के लिए निगम नेता प्रतिपक्ष का निगम के एमआईसी सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पास किया।