डेंगू को लेकर निगम अलर्ट, लापरवाही पर होगी कार्रवाई; महापौर,आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश

86

धमतरी | नियमित हो रही बारिश तथा मौसम के बदलते स्वरूप को देखते हुए डेंगू के प्रकोप से बचने नगर निगम अलर्ट मोड में आते हुए डेंगू के रोकथाम के लिए महापौर विजय देवांगन,आयुक्त विनय कुमार ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न दिशा-निर्देश जारी कर लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही डेंगू के मच्छर का लार्वा नष्ट करने के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए। डेंगू से बचने के लिए फॉगिंग, स्थल को स्वच्छ रखने के लिए ब्लीचिंग छिड़काव के निर्देश महापौर विजय देवांगन ने निर्देश दिए कि समस्त निगम क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाए। डेंगू को गंभीरता से लेने के आदेश देते हुए उन्होंने साफ कहा कि इससे बचने के लिए सारी तैयारियां कर ली जाएं।

महापौर विजय देवांगन ने संक्रामक रोगों से बचाव के लिए महापौर द्वारा नगर वासियों से अपील की गई है कि वह अपने घरों में कहीं भी जल जमाव न होने दें, कूलर, पुराने टायर,जल जमाव वाले पात्र,गमले,अन्य ऐसी स्थान जहां जल एकत्रित होता है वहां से जल को प्रतिदिन साफ करें। घर में साफ सफाई रखने तथा विशेष रूप से शौचालय को साफ रखने के लिए अपील की गई है। जागरूकता लाने प्रचार प्रसार करने का दिया जोर डेंगू की रोकथाम के लिए प्रचार पर भी जोर देते हुए निर्देश दिया है की डेंगू के रोक थाम संबंधित वार्डो में मुनादी करावे। डेंगू के रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर करे तैयारी सभी वार्डो में सर्वे कर गंदी नालियों, टूटी-फूटी पाइप लाइनें इत्यादि जिनसे बीमारी फैलने का आशंका है उन्हें चिन्हांकित कर आवश्यक कार्यवाही करे। स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य अधिकारी को स्वयं निरीक्षण कर बीमारी के रोकथाम हेतु निवारक उपाय कर जल विभाग से समन्वय कर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने कहा है। कर्मचारियों का भी रखे ध्यान आदेश की परिपालन में संलग्न में सभी नियमित कर्मचारियों तथा प्लेसमेंट कर्मचारियों के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु सभी कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधित आवश्यक एवं विहित उपकरण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने कहा है। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करे शासन के स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर बीमारियों के रोकथाम तथा बीमार व्यक्तियों के आसपास क्षेत्र में तत्काल टीम पहुंचकर समुचित सुसंगत कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। बैठक मे मुख्य रूप से उपायुक्त पी.सी सार्वा ,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडेय,कमलेश सोनकर,पार्षद बिसन निषाद उपस्थित थे।