डीसीएच के डॉक्टर टेलीमेडिसिन के जरिए देंगे मरीजों को सेवाएं

516

कलेक्टर के निर्देश पर मुहैया कराई जा रही सुविधा
धमतरी | नगर के बठेनापारा वार्ड में सोमवार 25 मई की शाम को कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव प्रकरणों की जानकारी हुई, जिसकी वजह से निजी डीसीएच अस्पताल को कंटेनमेंट जोन में चिन्हांकित किया गया है। चूंकि ग्रामीण क्षेत्र के मरीज़ काफी संख्या में उपचार कराने यहां आते हैं। इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने अस्पताल प्रबंधन से टेलीमेडिसिन सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा मरीजों से ऑनलाइन सेवाएं दी जा रही हैं जिसमें दिए गए नंबर पर मरीज कॉल करके अथवा जरूरत पड़ने पर वीडियो कॉल करके चिकित्सीय परामर्श ले सकेंगे। टेली मेडिसिन सर्विस की समय सारिणी निम्नानुसार है-