डीजे संचालक के विरुद्ध किया गया रूद्री पुलिस द्वारा कार्यवाही

36

कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का उल्लघंन करने पर जप्त हुआ डीजे म्यूजिक सिस्टम

मान.न्यायालय में किया जायेगा इस प्रकरण को प्रस्तुत

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व में द्वारा शहर में चल रहे रात्रि में डीजे से गांना बजाना के संबंध में पूर्व में भी डीजे संचालकों की मीटिंग लिया जाकर माननीय उच्च न्यायालय के गाईड लाईन एवं कोलाहल अधिनियम में दिये गये प्रावधानों का पालन करने के संंबंध में दिये दिशा निर्देश से अवगत कराया गया था।

कल दिनांक 30.01.24 के रात्रि करीबन 15.40 बजे रूद्री वार्ड क्र.38 थाना सिविल लाईन रूद्री में अनावेदक डोमेश कुमार साहू पिता चन्द्रहास साहू उम्र 27 वर्ष साकिन रूद्री वार्ड क्र.38 थाना सिविल लाईन रूद्री, जिला धमतरी के द्वारा डीजे लगाकर तीव्र ध्वनि से संगीत गाना बजा रहा था जिससे आसपास के लोगो एवं पढाई करने वाले विद्यार्थियो,बिमार बुजुर्गों को काफी असुविधा हो रही थी पश्चात रूद्री पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्य करते हुये डीजे सिस्टम को बंद कराया गया तथा डीजे संचालक के उपर कोलाहल नियत्रंण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया डीजे म्यूजिक सिस्टम की जप्त किया गया जिसे प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया जाता है। तथा सभी डीजे संचालक के संघ प्रमुख से चर्चा कर नियम का पालन करने हिदायत दी गई।

धमतरी पुलिस द्वारा यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।