डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब के सदस्यों ने महापौर से की विभिन्न विषयों पर चर्चा

22

धमतरी। जिले की नवगठित पत्रकारों की संस्था डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब के सदस्यों ने रविवार को शहर के प्रथम नागरिक महापौर रामू रोहरा से सौजन्य मुलाकात की।इस दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। महापौर ने शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों को रखते हुए आगे की विजन को भी बताया कि किस प्रकार से धमतरी को विकास की नई राह पर लाना है। कई प्रकार की भर्राशाही एवं अन्य गतिविधियों पर लगाम भी लगाया जाएगा। महापौर ने यह भी कहा कि शहर विकास में सबसे बड़ी भूमिका मीडिया की रहती है और ऐसे में मैं आप लोगों से उम्मीद करता हूं कि विकास में मुझे आप लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।श्री रोहरा ने पत्रकारों के हितों को भी ध्यान रखने की बात कहते हुए कहा कि पत्रकारों के हित में जो भी कार्य आप मुझे बताएंगे मेरी कोशिश होगी कि उसे पर मैं खरा उतारने का प्रयास करूंगा।क्लब के सदस्यों ने भी धमतरी के विकास में अपना सतत योगदान देने की बात कही है। इस दौरान जिला मीडिया क्लब के महासंरक्षक दीपक लखोटिया, संरक्षक एम ए फहीम, अध्यक्ष प्रेम मगेंद्र, उपाध्यक्ष नरेश राखेचा, महासचिव आशीष मिन्नी, कोषाध्यक्ष राजेश रायचुरा, मीडिया प्रभारी संजय जैन, सचिव डॉ भूपेंद्र साहू, सह सचिव दीपेश देवांगन मौजूद थे।