
धमतरी | बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद्, उच्च शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता कार्ययोजना एवं सफाई, स्वच्छता, अपशिष्ट जल प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन, हरियाली प्रबंधन के लिए सत्र 2021-22 का डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैम्पियन अवार्ड प्रदान किया गया है। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्रीदेवी चौबे को प्रतिहस्ताक्षरित प्रशस्ति-पत्र सौंपा। प्रमाण पत्र के साथ पांच हजार रूपये की नगद राशि भी महाविद्यालय को प्राप्त हुई है। महाविद्यालय की उक्त उपलब्धि के लिए कलेक्टर ने प्राचार्य को अपनी शुभकामनाएं दीं।