डिजिटल MSME पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

509

रायपुर । राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME) को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सुविधाओं की प्रदायगी एवं उद्योगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के लाभ से अवगत कराने के लिए

CSC e Governance Services India Limited, Ministry of Electronics & Information Technology, Government of India एवं MSME मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान मे राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 13 मार्च 2020 को होटल Babylon Inn, जेल रोड, रायपुर मे किया गया।


इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए CSC e Governance Services India Limited, छत्तीसगढ़ इकाई के राज्य प्रमुख श्री मदन मोहन राऊत ने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से MSMEs को डिजिटली सशक्त करना और आवश्यक सॉफ्टवेयर ऐप्लकैशन के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे वे राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रिय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकें।


कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रूप मे वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के अतिरिक्त संचालक श्री अनिल श्रीवास्तव, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ इकाई के उप महाप्रबंधक श्री नीलाभ झा, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री आई के गोहील, MSME भारत सरकार, छत्तीसगढ़ इकाई के निदेशक श्री राजीव एस, NSIC के राज्य प्रमुख श्री मनोज कुमार सिंह, CSIDC के उप महाप्रबंधक श्री सालोमान, GeM से श्री अमित उपाध्याय एवं राज्य के समस्त जिलों के VLEs एवं MSME उद्यमी उपस्थित थे।

RAJESH RAICHURA 9425505222