Home Uncategorized डा रमेश ठाकुर को दी गई श्रद्धांजलि

डा रमेश ठाकुर को दी गई श्रद्धांजलि

नगरी | नगरी में पदस्थ कोरोना वारियर्स डा रमेश ठाकुर का कोरोना के चलतेे निधन होने पर नगरी नगरवासियों द्वारा बजरंग चौक नगरी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया | पूर्व विधायक  पिंकी शिवराज शाह ने कहा  कि स्व डा. रमेश ठाकुर बहुत ही सरल स्वभाव के थे  | अपने कर्तव्य निष्ठा के चलते  नगरी विकासखंड में उन्होने अलग ही पहचान बनाई थी। उनके ईलाज से लोग काफी प्रभावित थे |

उनके निधन से विकासखंड के लोग हतप्रभ हैं।  इस दुखद घड़ी में भगवान से प्रार्थना करते हैं उनके परिवार को संबल प्रदान करें । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला भाजपा के मंत्री राजेन्द्र गोलछा, मंडल अध्यछ मोहन नाहटा, महामंत्री द्वय रामगोपाल साहू, हृदय साहू, अशोक संचेती, प्रकाश सोनी, कुमार नायर, खेमेंद्र साहू, सन्नी छाजेड़, पार्षद भूपेन्द्र साहू, देवीचंद ढेलड़िया सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version