डाॅ. शैलेन्द्र गुप्ता बने रेडक्राॅस के जिला संगठक  

285

धमतरी| कार्यालय कलेक्टर इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा धमतरी के जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू को छत्तीसगढ़ रायपुर में रेडक्राॅस राज्य सचिव का कार्यभार दिया गया है |  कलेक्टर एवं अध्यक्ष जयप्रकाश मौर्य, सीईओ एवं उपाध्यक्ष इं.रे.क्रा.सो. धमतरी के आदेशानुसार एवं डाॅ.डी.के. तुर्रे के मार्गदर्शन में डाॅ.शैलेन्द्र गुप्ता सहायक संचालक कौशल विकास जिला धमतरी को रेडक्राॅस जिला संगठक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

डाॅ.शैलेन्द्र गुप्ता द्वारा रेडक्रास जिला संगठक का कार्यभार लिया गया। इस अवसर पर रेडक्राॅस के जनक सर हेनरी डयूनाट के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर बैठक का शुभारंभ किया गया । उदबोधन में  श्री गुप्त ने कहा कि रेडक्रास की एक्टिवीटी निरंतर चलाई जावेगाी।  रेडक्रास के सिद्धांत मानवता, निष्पक्षता, स्वप्रेरित सेवा, पीड़ितों की सहायता, आपदा के समय सेवा कार्य एवं विभिन्न प्रकार की सहायता तथा समाज के हित में कार्य करने व अधिक से अधिक वालेटियर्स को प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कराने की बात कही। कार्यक्रम में ब्लाक काउंसलर सत्यप्रकाश प्रधान, मनोज साहू, खोमन साहू, खूबलाल साहू, अवधराम साहू, आकाशगिरि गोस्वामी, कक्ष लिपिक लोकेश बाघमार, मूलसंजीवन एवं रेडक्राॅस काउंसलर एंव वालेटियर्स  उपस्थित रहे  |