
महापौर पार्षद निधि से बना समुदायिक भवन
वार्ड की महिला समिति करेगी सामुदायिक भवन की देखरेख
धमतरी | डाक बंगला वार्ड में महापौर,पार्षद निधि सात लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण महापौर विजय देवांगन अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शरद लोहाना लोक निर्माण प्रभारी सदस्य राजेश ठाकुर एवं वार्ड पार्षद सोमेश मेश्राम के हाथों संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि वार्ड वासियों की बहु प्रतीक्षित मांग आज पूरी हुई है वार्ड में आम जनों के सुविधा अनुरूप सामुदायिक भवन बनकर तैयार हो गया है अब इस भवन का उपयोग वार्ड वासी कर सकेंगे ।
इस अवसर पर शरद लोहना ने कहा कि सामुदायिक भवन की देख रेख वार्ड की महिला समितियों को दी गई है और जहा महिलाओं को जिम्मेदारी दी जाती है वह स्थान निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होता है ।
पार्षद सोमेश मेश्राम ने कहा वार्ड में एक भी सामुदायिक भवन न होने के कारण वार्ड वासियों को इधर उधर भटकना पड़ता था सामुदायक भवन के बनने से इसका लाभ आस पास के तीन वार्ड वासीयो को मिलेगा इस अवसर पर पंचू राम साहू, दिनेश रामटेके, सत्तू सेन, भूपेंद्र साहू, अघ्नी बाई, शीतल यादव, गंगा बाई,कंचन धीवर,रोशनी धीवर,ललिता धीवर,कंचन धीवर, गोवन्दी बाई,मूंगा बाई सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे ।