Home Latest डाइट नगरी में आयोजित किया गया उल्लास कार्यक्रम

डाइट नगरी में आयोजित किया गया उल्लास कार्यक्रम

धमतरी | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा अनुशंसित समाज में सभी के लिए शिक्षा पर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 8 सितम्बर 2024 तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में डाइट नगरी में उल्लास कार्यक्रम पर चर्चा, गीत, शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पीएसटी प्रभारी श्री बी.एम.गजेन्द्र ने सभी संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को उल्लास शपथ दिलाया। साथ ही उपस्थित शिक्षकों ने शिक्षा संबंधी प्रेरणादायक साक्षरता गीत प्रस्तुत की और पढ़ाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा छात्राध्यापकों को शाला अनुभव कार्यक्रम में किए जाने वाले गतिविधि जैसे उल्लास शपथ, गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान, जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल, बुनियादी साक्षरता, सतत् शिक्षा एवं उल्लास रैली के द्वारा वातावरण निर्माण तथा साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु चिन्हांकित शैक्षणिक संस्थाओं में नवाचारी गतिविधि करने संबंधी जानकारी दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन यश कुमार रात्रे छात्राध्यापक द्वारा किया गया। साथ ही डाइट प्राचार्य श्री प्रकाश राय द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में डाइट के सभी संकाय सदस्य, कार्यालयीन सदस्य एवं द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version