डस्टबीन खरीदी में पूरी तरह बरती गई है पारदर्शिता– केंद्र कुमार पेंदरिया

71

धमतरी l नगर निगम निगम धमतरी स्वास्थ्य विभाग प्रभारी केंद्र कुमार पेंदरिया ने बताया कि डस्टबिन खरीदी में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है। डस्टबीन की खरीदी राज्य सरकार के अधीन c.s.i.d.c (छ ग इंडरस्टियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन)के तहत खरीदी की गई है नगर निगम में खरीदी c.s.i.d.c से की जाती है जिसका मूल्य बाजार मूल्य से अलग होता है । आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा के द्वारा लगातार बेबुनियाद भ्रष्टाचार के आरोप नगर निगम पर लगाकर निगम की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है ।

भारतीय जनता पार्टी के पिछले कार्यकाल में 14 वे 15 वे वित्त के पैसे का खूब बंदरबाट किया गया ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए 50 लाख की मशीन खरीदी की गई जिसका उपयोग कभी नही किया गया मशीन का उपयोग न होने से खड़ी खड़ी मशीन जंक लग गई है । नगर निगम लगातर विकास की ओर अग्रसर है जो विकास कार्य इन्होंने कभी नहीं किया वे कार्य निगम में हो रहे है इसलिए ये इस तरह का आरोप लगा कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है ।