ट्रैफिक हवलदार जयंत ने दिया मानवता का परिचय,गुम हुए मोबाइल के मालिक का पता कर, मोबाइल लौटाया

204

मोबाइल मालिक प्रिंस ऐडम मोबाइल मिलने पर हुआ गदगद, दिया धन्यवाद

धमतरी | ट्रैफिक हवलदार जयंत चंद्राकर ने दिया मानवता का परिचय,उनको सिहावा चौक के पास विवो का वी-11प्रो मोबाइल गिरा हुआ मिला। जिसको मोबाइल में नंबर देखकर, मोबाइल धारक का पता तलास किया जो बठेना अस्पताल में बीएससी.प्रथम वर्ष का छात्र है जिसका नाम प्रिंस ऐडम प्रोसियास है।

जिसका वीवो वी-11 प्रो मोबाइल मोबाइल को उप पुलिस अधीक्षक श्री मणीशंकर चंद्रा के सामने सुपर्द किया गया।
प्रिंस ऐडम द्वारा यातायात पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।