अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही
धमतरी |अर्जुनी थाना में प्रार्थी गोविंद देवांगन पिता स्वर्गीय आशकरण देवांगन ग्राम खोरपा ने आवेदन दिया था कि सुकृत दास एवं संजय साहू ने षड्यंत्र कर दूसरे की भूमि को अपना बताकर फर्जी इकरारनामा तैयार कर 75000 लिए हैं | इनके विरुद्ध धारा 420, 467,468, 471 120 बी भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया| धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया या। पुलिस ने इस मामले मे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है |
गोविंद देवांगन ने बताया कि धमतरी कुरूद मार्ग पर सरसोंपुरी के पास सुकृत दास एवं उसके पुत्र संजय साहू ने बुलाया और उक्त भूमि को 28-10-2019 को मौके पर दिखाकर 19 एकड़ 50 डिसमिल जिसकी कीमत 25200000/-(दो करोड़ बावन लाख रूपये) लिखित रूप में सौदा तय कर मुझसे बयाना के रूप में 75000 ले लिए |जब उक्त भूमि का पता किया गया जो जमीन कबीर निर्णय मंदिर बुरहानपुर नागझिरी( मध्यप्रदेश) ट्रस्ट के नाम में राजस्व रिकार्ड में दर्ज है |