ट्रक जलने के बाद मालिक को ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से मिली 15.28 लाख की क्लेम राशि

216

ट्रक जलने के बाद मालिक को ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से मिली 15.28 लाख की क्लेम राशि
आगजनी के बाद परेशान ट्रक मालिक को मिली बड़ी राहत, इंश्योरेंस का मिला फायदा
पर्याप्त क्लेम राशि मिलने पर मालिक ने जताया कंपनी के प्रति आभार
धमतरी |  लगभग डेढ़ साल पूर्व दुगली के पास एक ट्रक में आग लग गई। जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। आगजनी के बाद हुए नुकसान से ट्रक मालिक काफी परेशान था, लेकिन जल्द ही उसकी परेशानी दूर हो गयी। दरअसल ट्रक मालिक ने समझादारी भरा  निर्णय लेते हुए ट्रक का बीमा करवाया था। जिसके कारण उसके लाखो के नुकसान की भरपाई हो गयी है।
ज्ञात हो कि 10 फरवरी 2020 को दुगली में वनविभाग के खोदाम के पास खड़े एक ट्रक जिसमें तेंदुपत्ता भरा हुआ था। आग लग गई। आग लगने से ट्रक और उसमें लदा सम्पूर्ण तेंन्दुपत्ता धू-धू कर जलने लगा। और जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। इससे ट्रक मालिक धमतरी निवासी रामचंद पंजवानी को लाखों का नुकसान हुआ। लेकिन उक्त नुकसान की भरपाई भी हो गयी। रामचंद ने ट्रक का ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में बीमा करवाया था। आगजनी के नुकसान के बाद उन्होने अपने बीमा एजेंट व ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के सीएमडी क्लब मेम्बर अनुराग जैन से सम्पर्क साधा और पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद अनुराग जैन ने ट्रक मालिक को बीमा क्लेम राशि का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने पूरी कागजी कार्रवाई नियमानुसार पूरी की आखिरकार कुछ समय के पश्चात ट्रक मालिक के लिये सुखद खबर आई। नुकसान की भरपाई हेतु ओरिएंटल इंश्योरेंस द्वारा रामचंद को 15.28 लाख की बीमा क्लेम राशि स्वीकृत किया गया। इस सूचना से रामचंद काफी गदगद हुए।  रामचंद पंजवानी ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीएमडी क्लब मेम्बर अनुराग जैन डिविजन मैनेजर अनिल साव व समस्त स्टॉफ का आभार जताया।


उल्लेखनीय है अनुराग जैन विगत 20 वर्षो से अधिक समय से जिले में ओरिएंटल इंश्योरेंस की पहचान बने हुये है। धमतरी व आसपास के जिलो में ओरिएंटल को बुलंदी पर पहुंचाने में श्री जैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके उत्कृ ष्ट बीमा कौशल को देखते हुए कंपनी द्वारा विगत 10 से अधिक वर्षो से उन्हें सीएमडी क्लब मेम्बर बनाया गया है। श्री जैन ने कहा कि यह सामूहिक प्रयास का फल है कि ओरिएंटल धमतरी व अन्य जिलो में अग्रणी बना है। ओरिएंटल के समस्त स्टाफ  का सहयोग उन्हें हमेशा मिलता रहा है।
आकस्मिक खतरे और नुकसान से बचने सभी कराए इंश्योरेंस – रामचंद पंजवानी
बीमा क्लेम राशि मिलने के बाद रामचंद पंजवानी ने चर्चा के दौरान कहा कि जीवन अनिश्चित होता है कभी भी कोई हादसा, दुर्घटना या अन्य आपदा आ सकती है। इसलिए अपनी सम्पत्ति वाहनो व्यापार आदि का बीमा अवश्य कराये। बीमा कराने के कारण ही उन्हें लाखो के नुकसान की भरपाई हो पाई। उन्होने कहा कि ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में वे बीमा कराकर काफी संतुष्ठ और प्रसन्न है। क्योंकि जब उनके ट्रक में आगजनी के बाद क्लेम राशि की बारी आई तो डिविजन मैनेजर, उनके बीमा एंजेट व सीएमडी क्लब मेम्बर व समस्त ओरिएंटल स्टाफ द्वारा पूरा सहयोग किया गया बिना चक्कर काटे उन्हें घर पहुंच क्लेम राशि मिल रही है।
दशको से ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतर रहा ओरिएंटल इंश्योरेंस – अनिल साव
ओरिएंटल इंश्योरेंस के डिविजनल मैनेजर अनिल साव ने कहा कि ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी दशकों से ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतर रहा है। कंपनी का नारा है अग्नि पृथ्वी जल आकाश सबकी सुरक्षा हमारे पास, को पूरी तरह पालन किया जाता है। ओरिएंटल आज न सिर्फ धमतरी बल्कि प्रदेश व देश का अग्रणी इंश्योरेंस कंपनी है। बता दे कि ओरिएंटल में वाहनों घर, दुकान, फैक्टरी, उद्योग, प्लांट, मशीनरी सहित सभी चल अचल सम्पत्तियां का बीमा किया जाता है।