
कोरबा-रायपुर । दीपका से बलौदा की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि हादसा हरदी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत धतूरा के पास की है। एक टे्रलर दीपका से बलौदा की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को उसने रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पतासाजी के बाद मृतक की पहचान रामशंकर पटेल निवासी बलौदा के रूप में की गई है। बताया गया कि मृतक राम शंकर चौकाबूढ़ा से काम कर अपने घर लौट रहा था। मृतक राम शंकर राजमिस्त्री का काम करता था। हादसे के बाद से ही टे्रलर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।