टीचर्स टैलेंट शो व ऑनलाइन पढ़ाई में मंजूषा, गणेश सम्मानित

646

धमतरी| कोरोना महामारी के इस संकटकाल में छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना पढ़ई तुहर दुआर के अंतर्गत ऑनलाइन बच्चों को लगातार श्रीमती मंजूषा साहू व्याख्याता व गणेश प्रसाद साहू व्याख्याता द्वारा नियमित रूप से गणित व अंग्रेजी की क्लास लेकर बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखा है । होमवर्क देकर उनकी शंकाओं का भी समाधान किया जा रहा है।
सबसे अधिक शंका समाधान करने वाली शिक्षिका मंजूषा साहू को नायक के रूप में सम्मानित किया गया है ।कक्षा नौवीं व दसवीं गणित विषय राज्य अप्रूवर के रूप में लगातार उपयोगी पाठ्य सामग्री व वीडियो में सुधार कर उसे पढ़ई तुहर दुआर सीजी स्कूल डॉट  इन में अपलोड करने का कार्य किया जा रहा है|


लायनेस क्लब धमतरी द्वारा आयोजित ऑनलाइन टीचर टैलेंट शो में कविता लेखन व प्रस्तुतीकरण “पढ़ई तुहर दुआर” व कोरोना महामारी के दौर में” हाथ कौन थामेगा ” कविता को काफी सराहा गया ।क्लब द्वारा दोनों प्रतिभागी मंजूषा साहू व गणेश प्रसाद साहू को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर प्रमाण पत्र  के साथ  सम्मानित किया गया ।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग संचालक जितेन्द्र शुक्ला व प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला द्वारा श्रीमती मंजूषा साहू व गणेश प्रसाद साहू को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सराहनीय व प्रेरणादायी सेवा कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, भोथली विद्यालय के प्राचार्य व समस्त स्टाफ शाला प्रबंधन समिति सामाजिक प्रबुद्ध जन व ईष्ठ मित्रों ने दोनों को हार्दिक बधाई दी है |