
आवेदक स्वम आए सामने,जल्द करे आवेदन, वरना कार्यवाही हमारी मजबूरी – आयुक्त
धमतरी | अनाधिकृत विकास व निर्माण का नियमितीकरण नहीं कराने वाले पर धमतरी निगम ने सील की कार्यवाही चालू कर दी है। जिसके तहत शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे राजीव कांप्लेक्स के सामने स्थित झूलेलाल स्टोर संचालक संतोष बोधवनी की दुकान को सील कर दिया गया है।
गौरतलब है की निगम द्वारा पूर्व में इन्हे नोटिस देकर नियमतीकरण कराने कहा गया था,पर उनके द्वारा इसकी अवहेलना करते हुए आवेदन जमा नहीं किया गया।
ये अधिकारी रहे मौजूद कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी विजय मेहरा,राजस्व अधिकारी हेमंत नेताम, उप अभियंता कामता नागेंद्र,दीपक पाण्डेय सहित निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।
ज्ञात हो कि अनाधिकृत विकास व निर्माण के लिए पूर्व में जारी किए गए नोटिस के आधार पर इसके नियमितीकरण के लिए आवेदन जमा नहीं करने वाले संचालकों पर दुकानें सील की कार्यवाही की जा रही। अनाधिकृत विकास व निर्माण को नियमितीकरण के दायरे में लाने के लिए निगम के द्वारा नोटिस जारी किया गया था, परंतु फिर भी नोटिस की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जा रही।
समय समय पर महापौर विजय देवांगन आयुक्त विनय कुमार एवम अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपील भी किया गया था कि ऐसे लोग जो अनाधिकृत विकास व निर्माण के दायरे में आते हैं और जिन्होंने अपने दुकान, भवन, संस्थान आदि का नियमितीकरण नहीं कराया है वह शीघ्र ही वास्तुविद के माध्यम से नियमितीकरण के लिए निगम में आवेदन प्रस्तुत कर दें।लोगों से अनाधिकृत विकास व निर्माण के तहत भवन अनुज्ञा के विपरीत निर्माण, मिली हुई स्वीकृति के विपरीत निर्माण, आवासीय प्रयोजन में व्यवसायिक निर्माण या बिना स्वीकृति के निर्माण का नियमितीकरण कराने की अपील की गई है।। सर्वे उपरांत नोटिस दिया दिया गया है, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लेने वालो पर भवन, दुकान, संस्थान आदि को सील बंद करने की कार्रवाई की जा रही है। अनाधिकृत विकास व निर्माण से संबंधित किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए निगम के भवन अनुज्ञा विभाग में संपर्क किया जा सकता है।