
धमतरी | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा बाई गंगासागर (जनपद सदस्य मगरलोड) विशिष्ट अतिथि हेमलाल साहू(पूर्व नोडल अधिकारी) गोविंद सिंह नेताम(नोडल अधिकारी) जितेंद्र कुमार ग्वाल(संकुल समन्वयक) एवम कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उमेन्द्र कुमार सिन्हा (अध्यक्ष,विद्यालय प्रबंधन समिति सिंगपुर) ने की।कार्यक्रम का प्रारंभ माँ शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया एवम स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अतिथियों द्वारा सत्र 2022–23 मे कक्षा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओ द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमे गीत,कविता,नाटक,प्रहसन, छत्तीसगढ़ी नृत्य, बस्तरिहा नृत्य,कर्मा,सुवा नृत्य के साथ साथ देशभक्ति, नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित नागरिको द्वारा खूब सराहा गया एवम ताली बजाकर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाये देते हुए कहा कि बच्चो में प्रतिभा की कमी नही है उनको ऐसे मंच मिलते रहना चाहिए । बच्चो में प्रतिभा स्वमेव उदीप्त होती है । ऐसे मंचो से बच्चों में आत्मविश्वास जागृत होता है, एक दूसरे के प्रति समन्वय की भावना का उदय होता है तथा अपने विचारों को दूसरों के सामने प्रगट करने का अवसर मिलता है ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनोद पांडेय(स्कूल संचालक) श्रीमती ज्योति तिवारी,जितेंद्र गंगासागर,दुर्योधन मरकाम,अनिल सेन,नोहर सिंह साहू,श्रीमती चम्पा साहू के अलावा शिक्षक शिक्षिकाएं ग्रामवासी एवम छात्र छात्राये उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन आर.के.साहू ने एवम आभार प्रदर्शन नीलकंठ साहू ने किया।