
रिसाली । नगर पॉलिक निगम रिसाली के वार्ड 37 बाघपारा गाँधी चौक मे नवनिर्मित सार्वजिक शिव मंदिर में शिवलिग की स्थापना की गई।सुबह कलश यात्रा निकाली गई। पूजा अर्चना के बाद शिवलिग की प्राण प्रतिष्ठा हुई। साथ ही प्रसाद का वितरन किया गया। इस अवसर पर अरुण सिह, आलोक , राजबहादुर , शशि ,अशोक , पंडित हर्ष वर्धन शास्त्री ,नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, पार्षद तोषन साहू सहित वार्ड के नागरिक व महिलाये उपस्थित थी।