Home Latest जोरातराई, खपरी, और सौराबांधा में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ

जोरातराई, खपरी, और सौराबांधा में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ

 धमतरी | गायत्री परिवार के द्वारा समाज निर्माण के क्षेत्र में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं l गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने मनुष्य मात्र में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण के उद्देश्य को लेकर जीवन भर तप किया l उनके सपनो को साकार करने के लिए पूरे विश्व के करोड़ों गायत्री साधकों ने साधना, शिक्षा, नारी जागरन, व्यसन मुक्ति, पर्यावरण, स्वास्थ्य,और स्वावलम्बन जैसे कार्यो को आंदोलन का रुप दिया l शिक्षा आन्दोलन के तहत देश भर में बाल संस्कार शाला का संचालन हो रहा है l धमतरी जिला में अब तक 100 से अधिक संस्कार शाला संचालित हो रहे हैं l जिसमें 10 वर्ष से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं के नैतिक और आध्यात्मिक गुणों के विकास के लिये प्रयास किया जा रहा है l

इसी तारतम्य में श्री चम्पेश्वर साहू व्याख्याता शा.उ. मा. वि सिलौटी के मार्गदर्शन में आस पास के गायत्री परिजनों के सहयोग से दिनांक 24 सितम्बर 2022 को ग्राम जोरातराई खपरी और सौराबांधा में बाल संस्कार शाला शुभारंभ किया गया l जो प्रति रविवार दो घंटा चलेगा lबाल संस्कार शाला के आचार्य के रुप में जोरातराई से कु. गौरी कु. राधा कु. खुशी खपरी से कु . पूजा कु . पेनिका कु . चंचल सौराबांधा से कु हिमानी कु नेहा नि: शुल्क सेवा प्रदान कर रही है l बाल संस्कार शाला उद्घाटन समारोह में युवा प्रकोष्ठ जिला प्रभारी श्री मती लक्ष्मी साहू ब्लॉक प्रभारी डा प्रहलाद साहू, युवा प्रकोष्ठ कौशल साहू सिलौटी ईकाई से श्री संतराम निषाद,श्री जितेन्द्र साहू श्री मानसिंग साहू श्री नेम सिन्हा, श्री घनश्याम ठाकुर जी उपस्थित थे! इस नेक काम के लिये गायत्री शक्ति पीठ धमतरी के प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी श्री हरषद मेहता जी ने सभी कार्यकर्ताओं एवं आचार्यों बधाई दिये l

error: Content is protected !!
Exit mobile version