
धमतरी | शिक्षकों का नवा जतन प्रशिक्षण कार्यक्रम का चौथा चरण 7 जुलाई से 11 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी तथा धमतरी ब्लॉक के बी आर सी सी , ललित सिन्हा के निर्देशानुसार जोन स्तरीय प्रशिक्षण ,शिव सिंह वर्मा कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में आरंभ है, जिसमें तीन संकुल केंद्र के शाला में शेष 50% शिक्षक भाषा, गणित सहित सभी विषयों मे प्रशिक्षण ले रहे हैं ।
जोन स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम य में डॉ शोभा राम संकुल केंद्र के अंतर्गत जालमपुर माध्यमिक शाला से संस्था प्रमुख एवम कर्मचारी नेता दीपक शर्मा, श्रीमती खिलेश्वरी कॉमडे, महेश मिश्रा,दानी टोला माध्यमिक शाला से श्रीमतीआशा ठाकरे रामकुमार सिन्हा, मक्केश्वर वार्ड माध्यमिक शाला से श्रीमती शांडिल्य डा शोभाराम मिडिल स्कूल से दिनेश सोनकर तथा अन्य संकुल केन्द्र से श्रीमती गूंजा साहू,, श्रीमती छाबड़ा, श्रीमती पुष्पा ठाकुर,, रूक्मणी साहू, श्री मती जाचक श्रीमती मती खान, सहित सभी शाला के शेष ,शिक्षक गण प्रशिक्षित हो रहे हैं प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने हेतु बठेना संकुल के केंद्र के प्रेम राज हुई, भुनेश्वर साहू ,तथा अजीम प्रेमजी भाई के उड़ीसा प्रांत कार्यभार ग्रहण किए दास सभी शिक्षकों कोरोना कार्यकाल के बाद विद्यार्थियों के नुकसान को भरपाई करने के लिए लर्निंग आउटकम निपुण भारत, भाषाई ,अक्षर मात्रा ,शब्द और गणितीय कौशल बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी देकर विद्यार्थियों में दक्षता बनाने के गुण बता रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतर्गत चौथे चरण नवा जतन कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया माध्यमिक शाला के वरिष्ठ प्रधान पाठक दीपक शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों को समय-समय पर प्रशिक्षण क्यों आवश्यक इस पर संबोधन किया ।अपने आरंभिक उद्बोधन में संदेश दिया कि निरंतर शासकीय अधिकारी कर्मचारियों तथा शिक्षकों में गति / प्रगति करने के लिए प्रशिक्षण अति अनिवार्य होता है, सभी शिक्षकों को पूरे प्रशिक्षण समय में प्रशिक्षण का लाभ लेना चाहिए , तथा अपडेट होने आवश्यक होता है ,जिसके लिए शासन द्वारा समय-समय पर शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इससे शिक्षकों में उत्साहवर्धन होता है तथा सीखने सिखाने के तरीके में सरलता होती है और शिक्षक आसानी से विद्यार्थियों में सीखने की दक्षता बढ़ा सकते हैं। समन्वयक राजेश मनवानी, धीरेंद्र पवार और राजेंद्र सिन्हा द्वारा सुचारू रूप से प्रशिक्षण का संचालन किया जा रहा है। प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी अथर्व शर्मा द्वारा नवा जतन प्रशिक्षण कार्यक्रम मॉनिटरिंग किया गया तथा प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को संबोधित किया ।इस अवसर पर मकेश्वर वार्ड के प्रधान पाठक हेमंत गिरी गोस्वामी भी साथ में उपस्थित रहे।