
धमतरी | जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजीव भवन में संगठन सृजन को लेकर शहर कांग्रेस 01 क़ी बैठक हुई। इस बैठक में ब्लॉक प्रभारी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर, पूर्व महापौर विजय देवांगन, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष विपिन साहू, जिला महामंत्री आलोक जाधव, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष शास्त्री सोनवानी और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। बैठक में प्रभारी भरत नाहर ने कहा कि पूरे प्रदेश में मण्डल और सेक्टर कमेटियों का पुनर्गठन किया जा रहा है । निष्क्रिय पदाधिकारियों को बदला जाएगा और “एक व्यक्ति एक पद” की नीति लागू होगी। साथ ही 50% पद महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी को और 50% पद युवाओं को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उदयपुर संकल्प शिविर के प्रस्ताव अनुसार कमेटियों का गठन किया जाएगा ताकि संगठन जमीनी स्तर पर मजबूत हो। इस मौके पर ब्लॉक संगठन का विस्तार करते हुए शहर 01 में जोन एवं सेक्टर कांग्रेस कमेटी बनाकर अध्यक्षों की नियुक्ति की गई जिसमे 20 वार्डो को 2 जोन एवं 4 सेक्टरो विभाजित किया गया है. इस तरह जोन 01 के अध्यक्ष रामू वाधवानी जोन 02 के अध्यक्ष कमलेश सोनकर को नियुक्त किया गया है इसी प्रकार अजय वर्मा, सबीना खान, रजत सोनकर, श्याम लाल देवांगन को सेक्टर अध्यक्ष बनाया गया है। बैठक में ब्लॉक महामंत्री आशुतोष खरे, ज्ञानचंद सिन्हा, सूरज पासवान, देवेंद्र देवांगन, अविनाश मारोठे, अजय डहरिया, जगमोहन ध्रुव, नमन बंजारे, रुद्रा साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।