जोधापुर वार्ड में एक दिवसीय जनकल्याणकारी शिविर आयोजित, बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिक

7

धमतरी। जोधपुर वार्ड में एक दिवसीय जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल हुए और अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत कर त्वरित निराकरण कराया। शिविर में आयुष्मान भारत योजना,स्वास्थ्य की योजनाएं सहित अन्य विभागों से संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आमजन को योजनाओं की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। नगर निगम सभापति कौशिल्या देवांगन ने शिविर स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले प्रत्येक हितग्राही को योजनाओं का लाभ सुचारू और समयबद्ध रूप से मिले। उन्होंने कहा कि ऐसे जनकल्याणकारी शिविर शासन की जनहितकारी सोच को धरातल पर उतारने का प्रभावी माध्यम हैं, जिससे आम जनता को सीधे लाभ मिलता है। सभापति देवांगन ने शिविर के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।