
DHAMTARI प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन धमतरी एवम देहली पब्लिक स्कूल के द्वारा आयोजित जॉय आफ पेरेंटिंग वर्कशाप 4 मार्च 2023 को हरदिया साहू समाज भवन धमतरी में रखा गया है। इस वर्कशाप में राष्ट्रीय वस्तर के मोटिवेशनल स्पीकर लाइफ मैनेजमेंट कोच परीक्षित जोबन पुत्र का मार्गदर्शन प्राप्त होगा इस वर्कशाप में सभी विद्यालय के अभिभावक गण व शिक्षकों की उपस्थिति में यह आयोजन किया जायेगा इस पेरेंटिग वर्कशाप में जोबन पुत्र द्वारा अभिभावकोे को अपने बच्चों को सही मार्गदर्शन व उनके व्यवहार में हो रहे बदलाव से उनके भविष्य पर पड़ रहे प्रभाव व परेशानियों का समाधान किया जायेगा। इस वर्कशाप का विषय जिस पर अभिभावकों को बाल्यावस्था और किशोरावस्था में बच्चों के साथ कैसे डील करें
पालन पोषण के लिए क्या करें क्या न करें ।
बच्चों के सामने घर पर हो रहे विवादों से कैसे निपटे।
अपने बच्चें की क्षमता की पहचान।
अपने बच्चों के व्यवहार को समझें।
अतः सभी पालकगण जो अपने बच्चों के भविष्य को लेकर सजग है। पलको की सजगता और बच्चों की सर्वागीण विकास को देखते हुए प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
प्रवेश निःशुल्क है परंतु पूर्व पंजीयन आवश्यक है।इस हेतु पालक अपने अपने स्कूल में प्राचार्य से संपर्क कर पास प्राप्त कर सकते हैं।