जेब से मोबाइल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

341

धमतरी | पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु द्वारा सभी थाना प्रभारियों को संपत्ति संबंधी लंबित मामलों में वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनका शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया गया है। विगत कुछ दिनों में चोरी के कई मामले में अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कर चुराई गई संपत्ति को उनके कब्जे से बरामद करने में सफलता मिली है। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत विवेकानंद वार्ड धमतरी निवासी प्रार्थी वीरेंद्र साहू पिता शंकर लाल साहू का MI Note 6 Pro मोबाइल अंबेडकर वार्ड स्थित शराब भट्टी के सामने उसकी जेब से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया | रिपोर्ट पर  पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था | अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में  पुलिस  जांच में  जुटी थी | इसी  दौरान  संदेह के आधार पर नारायण कंवर पिता स्वर्गीय सुरेंद्र कंवर उम्र 19 वर्ष साकिन पारागांव नवापारा वार्ड क्रमांक 16 थाना गोबरा नवापारा राजिम जिला रायपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने उक्त मोबाइल को चोरी कर उपयोग करना स्वीकार किया | उसके कब्जे से मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा| कार्यवाही में प्रधान आरक्षक शिवशंकर ठाकुर, आरक्षक डुगेश्वर साहू सराहनीय योगदान रहा।