Home Latest जेईई, नीट के परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने की निःशुल्क वाहन व्यवस्था

जेईई, नीट के परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने की निःशुल्क वाहन व्यवस्था

धमतरी | राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षा आई.आई.टी., ’जी मेंस’, और नीट परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की जा रही है। गौरतलब है कि आगामी एक से छः सितंबर तक ’जी मेंस’ और मेडिकल ’नीट’ परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों के परिवहन के लिए जिला प्रशासन धमतरी द्वारा निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की जा रही है।

कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने इसके लिए जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इच्छुक अभ्यर्थी कल शाम पांच बजे तक इनसे संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। बताया गया है कि कन्या अभ्यर्थी के साथ एक अभिभावक जा सकते हैं तथा जो स्वयं के वाहन में जाना चाहते हैं, वे अपने वाहन से जा सकते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्पिता पाठक मोबाईल नंबर 81037-99568, परिवहन अधिकारी गौरव साहू मोबाईल नंबर 97701-38394 तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रजनी नेल्सन मोबाईल नंबर 99775-26679 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी तरह एसडीएम धमतरी  मनीष मिश्रा मोबाईल नंबर 94242-81408, एसडीएम कुरूद श्रीमती योगिता देवांगन मोबाईल नंबर 96176-62465 और एसडीएम नगरी सुनील शर्मा के मोबाईल नंबर 70007-19991 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version