
धमतरी पुलिस थाना नगरीद्वारा ग्राम डोंगरडुला में जुआ ताश खेल रहे 04 जुआरियों के विरुद्ध किया गया वैधानिक कार्यवाही, 04 जुआरियों से 650/- रुपए नगद एवं 01बंडल 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना नगरी द्वारा धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही,धमतरी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार जुआ ताश खेलने वाले जुआरियों के विरुद्ध की जा रही है वैधानिक कार्यवाही
धमतरी | पुलिस थाना नगरी को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम डोंगरडुला, भैसामुड़ा मार्ग के किनारे जंगल में ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल नगरी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम डोंगरडुला भैसामुड़ा मार्ग किनारे डोंगरडुला जंगल में जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 04 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 650/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश गवाहों के समक्ष जप्त कर थाना नगरी में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम-: (01) परदेशी राम नेताम पिता सातूराम नेताम उम्र 40 वर्ष साकीन कल्लेमेटा, (02) घनश्याम सोनी पिता केशव सोनी उम्र 40 वर्ष, (03) मुकेश बघेल पिता निरंजन सिंह बघेल उम्र 48 वर्ष , (04) हेमनाथ साहू पिता चैतराम निषाद सभी साकीन डोंगरडुला,थाना नगरी जिला धमतरी(छ.ग.) , उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी निरीक्षक शरद ताम्रकार, सउनि.चंद्रशेखर गेडाम,श्रीराम पटेल,प्रआर.जीवन नेताम,ईशु साहू, आरक्षक मानसिंह मरकाम, धर्मेंद्र बघेल, योगेंद्र साहू,योगेश साहू, पैकरा,महाबली सलाम,केशव पटेल,बिरेंद्र ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।