जुआ खेल रहे 03 जुआरियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

39

धमतरी पुलिस,थाना अर्जुनी द्वारा शंकरदाह नहर पार में जुआ खेल रहे 03 जुआरियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही, 03 जुआरियों से 10,800/- रुपए नगद एवं 03 नग मोबाइल कीमती 25,000/- रु० जुमला 35,800/- रुपये, 52 पत्ती ताश किया गया जप्त, जुआरियों के विरुद्ध धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम एवं पृथक से प्रतिबंधक धाराओं के तहत भी की गई वैधानिक कार्यवाही

धमतरी | पुलिस,थाना अर्जुनी को मुखबिर से सूचना मिली की शंकरदाह नहर पार के पास कुछ लोग ताश,जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर तत्काल अर्जुनी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर शंकरदाह नहर पार,नीरज जगताप के पंप हाउस के पास में आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 03 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 10,800/- रूपये, 03 नग मोबाईल कीमती 25,000/- रू० जुमला कीमती 35,800/- रूपये,52 पत्ती तास को गवाहों के समक्ष जप्त कर थाना अर्जुनी में अप.क्र.94/25 धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। एवं जुआरियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधक धाराओं 170,126,135(3) BNSS.के तहत भी कार्यवाही कर कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष स्थगासा पेश किया गया है।

जुआरियों का नाम-: (01) युवराज पटेल पिता तिजुराम उम्र 38 वर्ष सा० बनिया पारा धमतरी, थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.) (02) कोमल वर्मा पिता गिरधर उम्र 25 वर्ष सा० जालमपुर भागवत चौक धमतरी,थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.) (03) रितेश पटेल पिता स्व० यशवंत पटेल उम्र 38 वर्ष सा० बनिया पारा वार्ड धमतरी,थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.) उक्त कार्यवाही में थाना अर्जुनी से सउनि.उत्तम साहू प्रआर.विजय बैरागी,हरिश साहू, महिला प्रआर. मधुलिका टिकरिहा, आर.महेंद्र सिन्हा,ओम प्रकाश निषाद,भागवत खांडेकर विकास द्विवेदी, मुकेश मिश्रा का विशेष योगदान रहा।