जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ाए कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

374

धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने लगातार अभियान जारी, 52 पत्ती ताश से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ाए जुआरियान,नगदी रकम 4040/-रुपये, तथा 52 पत्ती ताश बरामद, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री जैसे असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारियों द्वारा अभियान चलाते हुए असामाजिक गतिविधियों के संलिप्त व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़कर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।

धमतरी |  मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस ने साल्हेवार पारा के सुगंध तालाब में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। जुआरियों को 52 पत्ती ताश से रुपए पैसों का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से तथा फड़ से नकदी रकम ₹4040/- बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए जुआरियों के नाम-अनिल कुमार पिता टुनकू राम साकिन जालमपुर वार्ड धमतरी,नंदू राम पिता वैशाखी राम साकिन सोरिद वार्ड धमतरी, प्रतीक पिता यादव राम,प्रदीप नागेश पिता रामदयाल नागेश,धरम बघेल पिता इंदर बघेल,श्याम लाल पिता रामदास कुर्रे सभी निवासी साल्हेवार पारा धमतरी

इस प्रकार धमतरी पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ करते हुए उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।