
धमतरी| कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जीवनदीप समिति जिला चिकित्सालय की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एल.कौशिक सहित कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक में पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा समिति के आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्राप्त कर उसकी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने समिति द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति और बजट के उपयोग पर संतोष व्यक्त किया तथा आगामी समय में स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्वास्थ्य केंद्रों को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने समिति को निर्देशित किया कि बजट का सदुपयोग सुनिश्चित हो ताकि प्रत्येक वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें। बैठक के दौरान जिला चिकित्सालय धमतरी में संचालित कैन्टीन एवं जनरल स्टोर के रिनोवेशन कार्य, मुख्य भण्डार कक्ष सहित रिनोवेशन कार्य, नेत्र विभाग से वार्ड तक मरीजों की सुविधा हेतु शेड निर्माण, मुख्य द्वार से सड़क मार्ग तक यातायात व्यवस्था सुधारने, कायाकल्प एवं लक्ष्य सर्टिफिकेशन के तहत अस्पताल भवन का रंग-रोगन तथा धोबी घाट की शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण कार्य से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई और अनुमोदन हुआ । समिति के सदस्यों ने स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की कमी, दवाइयों की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से जुड़े मुद्दों को प्रमुख रूप से उठाया। इन समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया तथा स्वास्थ्य केंद्रों की समग्र स्थिति को सुधारने हेतु ठोस प्रयास करने पर बल दिया गया।