Home Education  जिले में राजीव गाँधी कक्षा का शुभारंभ, एनएसयूआई की टीम शिक्षा की...

 जिले में राजीव गाँधी कक्षा का शुभारंभ, एनएसयूआई की टीम शिक्षा की मुहिम में जुटी 

धमतरी | ग्राम सलोनी में जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के निर्देशानुसार राजीव गाँधी कक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ ओमप्रकाश मानिकपुरी द्वारा किया गया । जिसमे कोरोना के इस संकटकाल में छात्रों के भविष्य को सवारने की पहल की जायेगी । एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा मिडिल व प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाया गया । आज से स्कूल के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं कोविड महामारी के दौरान संक्रमण से बचाव के लिये सेनेटाइजर व मास्क वितरण किया जा रहा है । इसके अलावा बच्चों को जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है ।


जिले के ग्रामीण अंचल में एनएसयूआई के पदाधिकारी जाकर प्राइमरी के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने व साथ मे कोरोना के प्रति जागरूक करने की कोशिश की जा रही है।
जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी से पूरा देश लड़ रहा है वही बच्चे शिक्षा से दूर होते जा रहे है । ऐसी कठिन परिस्थिति में अपनी जिम्मेदारी उठाते हुये कार्यकर्ता गावो में जाकर बच्चों को पढा रहे है । आगे भी पढ़ाते रहेंगे ।

हमारी टीम प्रतिदिन 3-4 गावो में जाकर इस मुहिम को चलायेगी । प्रत्येक गांव में टीम तैयार करके बच्चों के भविष्य को मद्देनजर रख पढ़ाई कराई जाएगी ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version