Home Latest जिले में महतारी वंदन योजना के तहत आवदेन की प्रक्रिया शुरू, फॉर्म...

जिले में महतारी वंदन योजना के तहत आवदेन की प्रक्रिया शुरू, फॉर्म भरने लगी लंबी लाईन

जिले में महतारी वंदन योजना के तहत आवदेन की प्रक्रिया शुरू, फॉर्म भरने लगी लंबी लाईन

लोमेश्वरी की पूरी होंगी जरूरतें, तो कुंती बच्चों की पढ़ाई पर करेगी खर्च

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर महतारी वंदन योजना से महिलाओं में आर्थिक समृद्धि

योजना के तहत विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह मिलेंगे 1 हजार रुपए

धमतरी | प्रदेश सहित जिले में महतारी वंदन योजना के तहत आज से शुरू हुए पंजीयन के लिए महिलाएं उत्साहपूर्ण माहौल में आवदेन जमा करने के लिए आगे आ रही है। आज आवेदन जमा करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत, परियोजना कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्ड कार्यालयों में महिलाओं की भीड़ रही। रूद्री निवासी श्रीमती लोमेश्वरी ओझा ने महतारी वंदन योजना पर खुशी जताते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए बहुत ही लाभकारी है। योजना से प्रति माह मिलने वाले पैसे का उपयोग वह स्वयं की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ परिवार की जरूरतों पर भी खर्च करेंगी। महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली राशि स्वयं के देखरेख, स्वास्थ्य में भी मददगार साबित होंगी। वहीं भटगांव निवासी श्रीमती कुंती कुंभकार ने बताया कि उनके पति कुम्हार का काम करते हैं। योजना से मिलने वाली राशि का उपयोग वह अब घर की जरूरतों, बच्चों की पढ़ाई व कुछ पैसे अचानक आने वाली आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये रखेंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत लागू होने वाले महतारी वंदन योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताया।

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महिलाओं को आर्थिक समृद्धि प्रदान करने हेतु महतारी वंदन योजना की शुरूआत की है। इस योजना से प्रदेश की पात्र महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह 1 हजार रुपए सीधे प्रदान किये जायेंगे। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री साय की संवेदनशील पहल से बजट में भी इसके लिए प्रावधान कर लिया गया है। महतारी वंदन योजना महिलाओं की वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण और कारगर कदम साबित होंगी। इससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा। जिससे महिलाएं स्वयं एवं परिवार के विकास में लगातार सकारात्मक भागीदारी निभाएंगी। शासन की ओर से प्रतिमाह 1 हजार रुपए मिलने से प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन में बढ़ोतरी होगी। साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में भी सतत् सुधार होगा। परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका सुदृढ़ होगी। उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये की प्रदाय की जाएगी। प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू की जाएगी। इसके लिये आज से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो आगामी 20 फरवरी 2024 तक चलेगी। महतारी वंदन योजना के तहत महिला के विवाहित होने के संबंध में यदि उनके पास दस्तावेज उपलब्ध न हो तो वह अपना स्वघोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकती है। यदि महिला हितग्राही के पास मोबाइल नम्बर नहीं है तो इसके स्थान पर हितग्राही के द्वारा राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर सकती है। गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विवाहित महिला को विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, निवास प्रमाण, ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र को शामिल किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version